तीसरे फेज में भी कम मतदान, तपती गर्मी में यूपी-बिहार के वोटर दे रहे टेंशन

Lok Sabha Election 2024 Lowest Turnout: उमस और उलझन वाली चिलचिलाती धूप में लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है. तीसरे फेज में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही लोकसभा का आधा चुनाव पूरा हो चुका है. जी हां, 543 सदस्यों वाले निम्न सदन में आधी से ज्यादा सीटो

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

Lok Sabha Election 2024 Lowest Turnout: उमस और उलझन वाली चिलचिलाती धूप में लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है. तीसरे फेज में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही लोकसभा का आधा चुनाव पूरा हो चुका है. जी हां, 543 सदस्यों वाले निम्न सदन में आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो गई है. तीसरे चरण में कल मंगलवार को 64.5 प्रतिशत वोटिंग हुई. यह आंकड़ा 2019 के चुनाव (66%) की तुलना में कम है. शुरुआती दो चरणों की तुलना में तीसरे चरण में भी वोटिंग प्रतिशत कम रहा. हालांकि इस बार अंतर ज्यादा नहीं रहा.

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा हुई है. निर्वाचन आयोग के देर रात 12:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक असम में सबसे ज्यादा 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76.52 और गोवा में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि यूपी में सबसे कम 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ. यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग हुई, जहां 2019 में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यूपी में कहां कितनी वोटिंग

आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगरा में 53.99 प्रतिशत, आंवला में 57.08 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, बदायूं में 54.05, बरेली में 57.88 प्रतिशत, मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत, संभल में 62.81 प्रतिशत और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने के प्रयास का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोगों ने पिछले चुनाव में भी बूथ लूटा था तब भी वे बुरी तरह हारे थे. ये फिर बूथ लूटने का प्रयास कर रहे हैं.’

पढ़ें: एक भाषण ने बसपा के आकाश को 'जमीं' पर ला दिया? भाजपा का कनेक्शन क्या है

फिरोजाबाद के तीन गांवों नगला जवाहर, नीम खेरिया और नगला उमर में एक भी वोट नहीं डाला गया. इसके जरिए गांववालों ने अपनी समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार 58.18 प्रतिशत, गुजरात 59.51 प्रतिशत और महाराष्ट्र 61.44 प्रतिशत के साथ थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रहा. सूरत को छोड़कर गुजरात की सभी सीटों पर वोटिंग हुई है. सूरत में भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं.

पढ़ें: ओए अमित काका... जब भीड़ से आई आवाज तो देखिए गृह मंत्री शाह ने क्या कहा

कुल मत प्रतिशत 64.58 रहा. वैसे आयोग ने यह भी कहा है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं और जैसे-जैसे ब्योरा मिलेगा, इनके बढ़ने की संभावना है.

280+ लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा

छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 69.87 प्रतिशत, कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अब 20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 543 में से 282 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में कुल मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत और 66.71 प्रतिशत था.

कम वोटिंग चिंता की बात

चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि सभी तीनों चरणों में यूपी और बिहार में वोट प्रतिशत कम रहा है. चुनाव आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद यह चिंता का विषय है. वहीं, तीसरे चरण में छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोवा में मतदान बढ़ा है.

पश्चिम बंगाल में चार निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-माकपा कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 80.13 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मालदा दक्षिण (76.15 प्रतिशत), मालदा उत्तर (75.92 प्रतिशत), और जंगीपुर (73.71 प्रतिशत) का स्थान रहा.

चुनाव ड्यूटी में हार्ट अटैक!

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी अधिकारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गुजरात के अमरेली जिले में एक मतदान केंद्र पर तैनात 45 साल की महिला मतदान अधिकारी कौशिका बाबरिया की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Pune Hoarding Collapse: मुंबई के बाद पुणे में तेज हवाओं से गिरा होर्डिंग, घोड़ा हुआ घायल; इलाज जारी

पीटीआई, पुणे। पुणे शहर में तेज हवाओं के कारण होर्डिंग गिरने से एक घोड़ा घायल हो गया जबकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी के अनुसार, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कवडी पाट टोल बूथ के पास एक विवाह समारोह स्थल के बाहर लगा होर्डिंग शनिवार शाम गिर ग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now